A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आचार्य श्री के 50 वें दीक्षा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम

आचार्य श्री के 50 वें दीक्षा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम

अशोक संचेती// हुक्म गच्छ के नवम नक्षत्र आचार्य श्री रामेश के दीक्षा के 50 वें वर्ष पर विभिन्न धार्मिक , सामाजिक एवं बौद्धिक विकास के कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में निरंतर गतिमान है इसी कड़ी में संघ सेवा के लिए सामाजिक गतिविधियों के अंतर्गत नगर में स्वास्थ्य शिविर , रक्तदान शिविर ,जीवदयानम अन्नदानम ऐसे ही अनेक कार्यक्रमों को हमेशा संचालित करती हुई संस्था निरंतर सेवारत है ।श्री साधुमार्गी जैन संघ नगरी में बहुत ही सफल आयोजन अन्नदान महादान का 10 मार्च 2024 को हुआ, महतारी वंदन के लिए दूर-दूर से आए हुए महतारियों को तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा नगर में निकाली गई दर्शनीय व भव्य शोभायात्रा की भी सेवा का अवसर साधुमार्गी जैन संघ नगरी को प्राप्त हुआ । नगर के लोगों ने जो इस सेवा में हमें सहयोग प्रदान किया हम सभी के आभारी हैं ।
जरूरत के समय ऐसी व्यवस्थाओं के माध्यम से संघ का गौरव बढ़ जाता है।
साथ ही साथ दान पेटी छत्तीसगढ़ उड़ीसा आंचल प्रमुख आदरणीय सुश्रावक संतोष खटोर एवं राजू  बाफना रायपुर जिनका की भी विशेष सहयोग इस अन्नदानम कार्यक्रम मे रहा संघ आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है।
लगभग 3500 लोगों को ने इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था को सेवा का अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए संघ के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । सभी सदस्यों का उत्साह देखते ही बना, विशेष मार्गदर्शन के रूप में श्री साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर , श्री समता युवा संघ एवं समता महिला मंडल की केंद्रीय टीम के साथ श्री साधुमार्गी जैन संघ नगरी के अध्यक्ष खेमचंद चोपड़ा , महामंत्री कमलचंद नाहटा कोषअध्यक्ष राकेश गोलछा वरिष्ठ सदस्य जीवन लाल नाहटा , कमल रायसोनी , गौतम , निर्मल नाहटा शिखर , रुपेश , जयेश छाजेड़ , देवीचंद , नीलम चंद ढेलडिया , कांतिलाल , मोहन नाहटा , गौतम दुर्गा , सोहन मोहन गोलछा , रविंद्र , विनय , लोकेश , वर्धमान , समता युवा संघ अध्यक्ष विजय नाहटा , मंत्री संदीप रायसोनी , जसराज , जितेंद्र , उत्तम चोपड़ा , आशीष बम , वर्धमान , मनीष , गुलशन , यश , हर्ष , वीरम , काव्य , दक्ष , नयन नाहटा , मंत्र , अर्हम , हर्षित गोलछा , जिनेश , यश , चीकू चोपड़ा , सकलेचा
महिला समिति से श्रीमती छोटीदेवी जी रायसोनी , कन्चन देवी इंदिरा देवी , उषा देवी नाहटा , धन्नीबाई गोलछा , ज्योति देवी , विनीता देवी गोलछा ,बहु मंडल अध्यक्ष प्रियंका देवी गोलछा , पूजा देवी , साक्षी , खुशी , खुशाली लोरी , हर्शिता गोलछा , आशा देवी बम , ममता देवी , खुशबू देवी , निकिता देवी , नेहा देवी मीठी चोपड़ा , मधु देवी , महिला मंडल अध्यक्ष किरण देवी नाहटा , संजना देवी , सुनीता देवी , लक्ष्मी देवी , क्षमा देवी , किरण देवी , राखी देवी , बहु मंडल मंत्री खुशबू देवी नाहटा , निशा देवी , उन्नति नाहटा , शोभा देवी , खुशी देवी छाजेड़ के साथ-साथ जैन समाज के सभी सदस्यों ने अपनी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अमूल्य सेवाएं प्रदान की हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!