A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

स्टेट हाई वे 36 को लेकर संघर्ष समिति ने एसडीएम व तहसीलदार नोहर को सौंपा ज्ञापन।

उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश की पलना में सौंपा ज्ञापन।

http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। नोहर साहवा रोड स्टेट हाई वे 36 को लेकर आज संघर्ष समिति नोहर ने एक ज्ञापन एस.डी.एम. के नाम ए.डी.एम. नोहर को व तहसीलदार नोहर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार नोहर को सौंपा। संघर्ष समिति के विजयसिंह महला ने वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज के साथ विशेष वार्ता में बताया कि साहवा रोड नक्शे में 82.5 फुट की हैं, लेकिन अतिक्रमण के चलते सड़क केवल 25 फुट ही बची है। विजयसिंह माहला ने बताया कि हाल ही में माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर ने एक आदेश जारी किया है,जिसकी पालना हेतु आज अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आदेश की पालना कर अतिक्रमण हटाने हेतु निवेदन किया गया हैं। संघर्ष समिति का कहना आदेश में 29 जुलाई 2024 की दिनांक तय की गई हैं। संघर्ष समिति का कहना हैं कि माननीय न्यायालय के आदेश पर यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो संघर्ष समिति अपना संघर्ष जारी रखेगी। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज नोहर से मोहरसिंह की रिपोर्ट।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!