
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बालेश्वर लाल जी की 37वीं पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन तहसील खेरागढ़ इकाई द्वारा आयोजित किया गया। जो सुबह दस बजे से शुरू हुआ। यह आयोजन रामहरी महाविद्यालय कागारौल रोड़ खेरागढ़ परिसर में आयोजित किया गया। सभी पत्रकारों साथियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर ने की तथा संचालन संगठन मंत्री सचिन गोयल ने किया। कार्यक्रम का आयोजक विष्णु सिकरवार तहसील अध्यक्ष खेरागढ़ द्वारा किया गया।