A2Z सभी खबर सभी जिले की

सेमल्दा बैठक में मां रेवा घाट निर्माण का लिया संकल्प





रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo9179977597

मनावर। जिला धार।। मां नर्मदा के पावन तट पर ग्राम सेमल्दा में मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में कोटेश्वर नर्मदा बहुउद्देशीय सेवा संस्थान के सदस्य एवं ग्राम सेमल्दा, अछोदा, करौली, सिरसाला, मनावर, देवला, जोतपुर एवं आसपास के ग्रामों में निवासरत मां नर्मदा के अनन्य भक्तों की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां नर्मदा जी के पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित प्रवीण शर्मा राधे भैया वराह नगर बड़ा बड़दा थे। इस अवसर पर रामेश्वर पाटीदार करौली द्वारा घाट निर्माण की प्रस्तावना पर जानकारी देते हुए निमाड़ के गौरव मोहन पाटीदार का सम्मान किया। क्षेत्र की जनता की ओर से उनको बधाई दी गई। सर्वानुमति से बैठक में घाट का नामकरण मां रेवा घाट निर्माण समिति ग्राम सेमल्दा रखा गया। घाट का निर्माण और दान राशी एकत्रीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वानुमति से तय किया गया कि इस पुनीत कार्य में हम सब मिलकर गांव-गांव जाकर संपर्क कर दान राशि एकत्रित करे।


पंडित प्रवीण शर्मा ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादाई उद्बोधन मे कहा कि आप तो घाट निर्माण का काम शुरू कीजिए मां रेवा की कृपा एवं बजरंगबली के आशीर्वाद से आपका संकल्प पूरा होगा। श्री हरिहर घाट वराह नगर बड़ा बड़दा की ओर से 11000 रुपये की अमूल्य धरोहर दान स्वरूप प्रदान की गई। महेंद्र कामदार निसरपुर ने घाट निर्माण से संबंधित पुरानी कार्य योजनाएं जैसे दान कैसे प्राप्त करना घाट की लंबाई चौड़ाई एवं पूर्व में निर्मित घाट समिति के अनुभवों को सबके सामने साझा किया। सर्वानुमति से दान हेतु निम्न अनुसार कार्य योजना बनाई गई..

एक पेढ़ी 100 वर्ग फीट 11000, दो पेढ़ी या 200 वर्ग फीट 21000, तीन पेढी या 300 वर्ग फीट 31000, चार पेढ़ी या 400 वर्ग फीट 41000, पांच पेढी या 500 वर्ग फीट 51000 रुपये इसके अतिरिक्त छोटी से छोटी दान राशि भी आशीर्वाद के रूप में प्राप्त की जाएगी। 151000 की दान राशि शोभाराम पाटीदार करोली मंगला टायर मनावर, 101000 की दान राशि मुकेश श्रीधर मुकाती जोतपुर, इसी प्रकार और बहुत सारे दानदाताओं ने मिलकर के 10 लाख रुपए की दान राशि 2 घंटे की बैठक में एकत्रित कर ली। 700 फीट बाय 350 फीट घाट निर्माण का संकल्प लिया गया। संभवतः तीन-चार दिनों में ही निर्माण स्थल पर फीलिंग या भरावे का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन हरीश पाटीदार मनावर ने किया। आभार तुकाराम पाटीदार ने माना। रणवीर तोमर, राजपाल सिंह चौहान के द्वारा घाट निर्माण में क्षेत्र की समस्त जनता से अधिक से अधिक तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई।

मां रेवा घाट निर्माण के संकल्प बैठक में देवेन्द्र पाटीदार धुलसर, डॉक्टर राधेश्याम पाटीदार, नवीन कवटी, राजेन्द्र पटेल, कृष्णपाल सिंह चौहान, सीताराम पाटीदार, ओम चौहान ओर नर्मदा भक्त उपस्थित रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!