
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
अनूपपुर पुलिस ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी में 21 लाख 93 हज़ार 868 रुपये के गबन और धोखाधड़ी के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
मामले का विवरण
5 अप्रैल 2024 को भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी के ब्रांच मैनेजर, सपन रजक ने अनूपपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी गरीब महिलाओं को छोटे-छोटे समूह बनाकर लघु ऋण उपलब्ध कराती है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने कई महिला लोन धारकों से ऋण की राशि वसूली, लेकिन उसे कंपनी में जमा करने के बजाय उसका गबन कर लिया।
इन कर्मचारियों में (1) मनीष कुशवाहा, (2) लखन कुमार चक्रवती, (3) अजय कुशवाहा और (4) रजनीश कुशवाहा शामिल हैं। इन चारों ने मिलकर कंपनी को कुल 21,93,868 रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इस शिकायत के आधार पर, अनूपपुर कोतवाली में अपराध क्रमांक 206/24 के तहत धारा 406, 409, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी और एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में, टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, शेख रसीद, विनय बैस, अमित यादव, और साइबर सेल प्रभारी राजेंद्र अहिरवार शामिल थे। पुलिस टीम ने लगातार तलाश करते हुए तीन आरोपियों को कटनी और सतना जिलों से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
* मनीष कुशवाहा (निवासी ग्राम चंदई, सतना)
* लखन कुमार चक्रवती (निवासी ग्राम पचपेढ़ी, कटनी)
* अजय कुशवाहा (निवासी ग्राम नयागांव, सतना)
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। चौथे आरोपी रजनीश कुशवाहा की तलाश अभी भी जारी है।