
जयपुर/चाकसू. हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार ब्लॉक मुख्यालय चाकसू व ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर स्थानों पर परिंदों के लिए परिंडा लगाए गए एवं प्रतिदिन परिंडो में पानी डालने की शपथ दिलाई गई इस दौरान जिला आर्गनाइजर जयपुर राजेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया है कि हर सार्वजनिक स्थानों पर बेजुबान पक्षी पक्षियों के लिए लोगों को दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ट्रेनिंग काउंसलर मुकेश बडोलिया ,सोमेंद्र खोरवाल ,तनुज शर्मा रेंजर शालू चौधरी, कर्मा चौधरी भावना शर्मा रोवर आयुष , श्याम जांगिड़, भागचंद बैरवा, आदित्य खांडल, विट्टू , कुलदीप लोधा ने सार्वजनिक स्थानों पक्षी पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।