
विभागों को मिला प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश
झारसुगुड़ा विभिन्न प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से निपटने की तैयारी से संबंधित जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को जिला खनिज निधि संस्थान के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई अतिरिक्त जिलाधीश किशोर चंद्र स्वाई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे बैठक में तय हुआ की टेबल टॉप अभ्यास इस महीने को 18 तारीख को जिला और सभी ब्लॉक और नगर पालिका स्तरों पर आयोजित किया जाएगा इसी तरह 19 तारीख को लखनपुर ब्लाक के बहुउद्देशीय चक्रवात आश्चर्य स्थल बीड़ी और कनकतु रा में माक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया गया है इस तैयारी बैठक में प्राकृतिक आपदाओं से पहले और बाद में कदम उठाने के लिए विभिन्न विभागों की भूमिका और जिम्मेदारियां पर चर्चा की गई विभागीय अधिकारियों को संबंधित विभागों की तैयारी से संबंधित पीपीटी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया डीपीओ प्रशांत मिश्रा ने पावर पॉइंट के माध्यम से माक डील से संबंधित तथ्य प्रस्तुत किया।