
*बड़ी खबर*
*संत कबीर लोक सभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतरे सतवंत सिंह*
*सतवंत सिंह अंबेडकर नगर और गोरखपुर को जोड़ने वाले कम्हारिया घाट पर स्थित पुल के निर्माण के लिए आंदोलन करने के लिए जाने जाते हैं*
*आज कम्हारिया घाट पर पुल बन जाने की वजह से गोरखपुर अंबेडकर नगर आजमगढ़ सहित अन्य जिलों से आने-जाने के लिए बहुत ही ज्यादा सहूलियत लोगों को हुई है इसका श्रेय सतवंत सिंह को ज्यादा जाता है*
*सतवंत सिंह का सामान्य वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों में भी ज्यादा पैठ है जिसकी वजह से अन्य दलों में बड़ी बेचैनी*
*सतवंत सिंह निर्दल प्रत्याशी होने के साथ-साथ लोगों के बीच में ज्यादा है लोकप्रिय इसलिए अन्य दलों का बिगड़ सकता है आंकड़ा*