A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

तेंदुए का शव,फारेस्ट अमला में हडकंम्प

तेंदुए का शव,फारेस्ट अमला में हडकंम

दुगली में मिला तेंदुए का शव,फारेस्ट अमला में हडकंम्प

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा आखिर मौत किस वजह से हुई,,सुभाष ध्रुव,वन परिक्षेत्र अधिकारी दुगली,,

धमतरी जिले के वन परिक्षेत्र दुगली के बीरनपारा में खेत से लगे  बाडी में नर तेंदुआ का शव रविवार की सुबह मिलने की जानकारी जैसे ही ग्रामिणों व्दारा फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों को मिली मौके पर पहुंचकर अधिकारी कर्मचारीयों ने विभागीय कार्यवाही की!विभागीय कर्मचारियों ने बताया मृत तेंदुवा नर था तेंदुआ तकरिबन तीन साल का रहा होगा!परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया रविवार को सुबह जानकारी मिला एक तेंदुए का शव बीरनपारा में खेत और बाडी से लगे फेंसिंग तार के पास मृत अवस्था में पडा हुआ है जैसे ही जानकारी हुई,मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैय्यार कर शव की पीएम करवाया गया फिर हाल पीएम रिपोर्ट के पश्चात ही किस वजह से तेंदुए की मौत हुई है स्पष्ट हो पाएगा!फिर हाल तेंदुए का शव देहात क्षेत्र में मिलना कोतूहल का विषय बना हुआ है गर्मीयों के दिनो में अधिक्तर जंगल छोडं जंगली जानवर ग्रामिण इलाके में पहुंचते हैं और पालतू पशुओं का अधिकांशतः शिकार बनाते हैं!पूर्व में भी दुगली क्षेत्र में ऐसा मामला आ चुके हैं!मगर जांच का विषय यह है आखिर तेंदुए का मौत हुई कैसे!दुगली में मिला तेंदुए का शव,फारेस्ट अमला में हडकंम्प!!

Related Articles

डीएफओ कृष्णा जाधव, ने बताया कि बड़ी में तेंदुए का शव मिलने की खबर आई खबर पाते ही वन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर तेंदुए का शव के प्राप्त स्थल का मुवाना किया गया वही दुगली परिक्षेत्र में पोस्टमार्टम के पश्चात उसका अंतिम संस्कार दुगली वन परिक्षेत्र में किया गया तेंदुए के शरीर में कोई भी जख्म के निशान नहीं दिखा वही मामला जहर खुरानी का हो सकता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो  पाएगा पोस्टमार्टम के समय इस समय मौजूद थे डीएफओ  कृष्णा जाधव, प्रशिक्षण डीएफओ दीपेश कपिल, विपुल अग्रवाल, sdo एस. एस. नाविक, रेंजर सुभाष ध्रुव,डॉ पी. के.लाहोतरे, डॉ. अमित नागेश, डॉ रितु दासडीएफओ कृष्णा जाधव, ने बताया कि बड़ी में तेंदुए का शव मिलने की खबर आई खबर पाते ही वन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर तेंदुए का शव के प्राप्त स्थल का मुवाना किया गया वही दुगली परिक्षेत्र में पोस्टमार्टम के पश्चात उसका अंतिम संस्कार दुगली वन परिक्षेत्र में किया गया तेंदुए के शरीर में कोई भी जख्म के निशान नहीं दिखा वही मामला जहर खुरानी का हो सकता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा पोस्टमार्टम के समय इस समय मौजूद थे
डीएफओ कृष्णा जाधव, प्रशिक्षण डीएफओ दीपेश कपिल, विपुल अग्रवाल, sdo एस. एस. नाविक, रेंजर सुभाष ध्रुव,डॉ पी. के.लाहोतरे, डॉ. अमित नागेश, डॉ रितु दास

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!