A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए गले में रेडियम बैंड बांध रहे : खानपुर के युवा।

गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए गले में रेडियम बैंड बांध रहे : खानपुर के युवा।

बारी, धौलपुर। नाहर सिंह मीना

21 अप्रैल 2024

बाड़ी उपखंड के गांव खानपुर मीना के नजदीक तालाबशाही स्थित NH – 11B पर बैठी आवारा गायें रात के समय चालकों को नहीं दिखती हैं। जिससे अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। इस तरह की दुर्घटना रोकने के लिए गायों के गले में रेडियम बैंड लगाने का कार्य युवाओं का एक टीम कर रहा है।सड़क पर गायों की संख्या बढऩे से दुर्घटना के मामले भी ज्यादा हो गए हैं। आवारा गायों के पुनर्वास के सभी प्रयास विफल नजर आ रहे हैं। सड़क पर मौजूद गायों के साथ अक्सर रात को दुर्घटना हो रही है। ऐसे में गायों की सुरक्षा के लिए टीम हर घर शिक्षा से जुड़े युवाओं का दल अनूठा प्रयास कर रहा है। दल में शामिल शारीरिक शिक्षक भूरी सिंह मीना ने बताया कि वह बीते कई दिनों से रेडियम की पट्टी को गायों के गले में बांध रहे हैं। जिसका असर यह है कि रात के समय गाय के गले में रेडियम पट्टी दूर से ही चमकने लगती है। ट्रक व अन्य बड़े वाहन चला रहे चालक गाय, बछड़े आदि को देखकर सावधान हो रहे हैं। जिससे गायों की दुर्घटना में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। रेलवे टेक्नीशियन बलबीर मीना ने बताया कि गायों को लोग खुला सड़क पर छोड़ दे रहे हैं। ऐसे में रेडियम बैंड लगने से रात के समय भी गाय की दृश्यता बनी रहेगी। जिससे दुर्घटना के मामले कम हो जाएंगे। इस कार्य में हालुका मीना, नरेश मीना, रजत जाटव, गौरव जाटव, सचिन, राजा, राजेश , अजमल खान,नीरज, सौरव आदि कार्य कर रहे हैं।

छात्रा अंकिता मीना ने बताया कि गायों के गले में रेडियम बैंड लगाना बिल्ली के गले में घंटी बांधने जैसा है। छोटे बछड़ों के गले में बैंड बांधना आसान है, लेकिन बड़ी गाय व सांड़ के गले में बैंड बांधना काफी खतरे से भरा कार्य है। कई बार बैंड बांधते समय गाय व बैल घसीटने लगते हैं। हमला करने की भी संभावना रहती है। इसके बाद भी गायों की सुरक्षा के लिए दल के सदस्य अपने कार्य से समय निकालकर लगे हुए हैं !

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!