
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के सीमावर्ती गोवर्धन में गुरुपूर्णिमा पर्व पर चल रहा लक्खी मेला पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ! वही खण्डेलवाल समाज की तरफ से चल रहा विशाल भंडारा व अनवरत प्याऊ में आज कामां खण्डेलवाल समाज के सरंक्षक श्याम तमोलिया, अध्यक्ष गिरधारी मवई वाले मंत्री संभु आंकड़ भी अपनी सेवा देने पहुंचे ! भंडारा 01जुलाई तक चलेगा !