
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
जिला प्रमुख
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
दुधवा के किशनपुर में देखी गई दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली
पलियाकलां/भीरा-खीरी।
दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघ व गैंडों के अलावा अन्य कई दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार सैलानियों के साथ ही उनको पार्क भ्रमण कराने वाले गाइडों को हो जाते हैं। इसी में एक दुर्लभ प्रजाति की और दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली के दीदार सैलानियों को हुए है।
दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर रेंज में झादीताल के पास नेचर गाइड इंद्रपाल व पर्यटक लक्ष्मीकांत ने रेस्टी स्पोटेड कैट को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। यह दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली है और भारत के अलावा श्रीलंका व नेपाल आदि देशों में पाई जाती है। किशनपुर रेंज में यह बिल्ली देखे जाने से यह स्पष्ट हो रहा है कि किशनपुर रेंज इनका सुरक्षित वासस्थल है। फिलहाल सभी को निर्देशित किया गया है कि वह किसी दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव देखें तो पार्क प्रशासन को सूचना दें। डीडी डा. रंगाराजू टी ने बताया कि आल इंडिया टाइगर स्टीमेशन के दौरान किशनपुर रेंज में कैमरे लगाए गए थे, जिसमें भी यह बिल्ली की प्रजाति झादीताल के पास कैमरों में कैद हुई थी। यह दुर्लभ प्रजाति की और सबसे छोटी बिल्ली की प्रजाति में आती है। जिसका संरक्षण आज बहुत जरूरी है। विलुप्तप्राय प्रजाति को बचाने की जरूरत है और इसके लिए लोगों का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण हैं।