
पीछे से पल्सर बाइक से आ रहे तीन युवकों ने ओवर टेक कर रोक दिया और मारपीट कर मोटरसाइकल लूट कर भागने लगे। हो हल्ला करने पर आसपास के लोग चारों तरफ से घर कर तीनों को पकड़ लिए। इसकी सूचना मेराल थाना पुलिस को दी गई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। पकड़े युवकों में गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के रामु कुमार रवि 19 पिता राजेंद्र राम निवासी सोह पचपाड़वा, रोहित कुमार भूईयाँ 19 वर्ष पिता प्रमोद भूईयाँ तथा बबलू बिंद पिता सोनेलाल बिंद दोनों निवासी खजुरी के रहने वाले हैं। तीनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पर भेज दिया, जहां से तीनों जेल भेज दिया गया।