बड़वारा न्यूज
*अम्बेडकर चौक बड़वारा में हर्षोल्लास से मनाई गई अम्बेडकर जयंती।
विश्व रत्न भारतीय संविधान के जनक पीड़ित शोषित वंचित समाज के मसीहा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़वारा नगर में स्थित अंबेडकर चौक में बड़े ही धूमधाम व गरिमामय माहौल में हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई इस अवसर पर सबसे पहले बड़ी संख्या में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के अनुयाई बाबा साहेब की तस्वीर के पास एकत्रित हुए यहां पर सभी वर्ग समुदाय के लोगों के द्वारा बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबा साहेब के अनुयायियों ने मोम बत्ती जलाकर केक काटकर गरिमामय माहौल में बाबा साहेब की जयंती मनाई। सभी मौजूद जनों को केक व मीठा खिलाकर मुँह मीठा किया गया। बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प हार अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था तो संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी बाबा साहेब को ही सौंपी गई थी। कंधीलाल अहिरवार ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कहा की बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार होने से लेकर दलित वर्गों के लिए समानता और सामाजिक न्याय के लिए जीवन पर्यंत लड़ाई लड़ते रहे हैं कंधी लाल अहिरवार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को दलित वर्ग का मसीहा बताते हुए कहा कि समाज में समानता लाने के लिए उन्हें भारत का प्रथम कानून मंत्री बनाया गया उनके महान व्यक्तित्व के कारण आज देश के सभी जिलों ब्लॉकों में उनकी तस्वीर देखने को मिलती है उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता व दलितों के मसीहा बाबा साहेब को हम शत शत नमन करते हैं।*
ये रहे मौजूद बड़वारा
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,कंधी लाल अहिरवार, ओंकार सिंह (खली), चंद्रभान पटेल, नीरज अहिरवार, ऋषभ अहिरवार, संत कुमार सूर्यवंशी, अमित कुमार चौधरी, शैलेंद्र अहिरवार ,नीलेंद्र अहिरवार एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।