
नीमच। शहर की अग्रणीय सिंधी सामाजिक संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम बुजुर्गों का सम्मान किया गया! मातृ दिवस ऑनलाइन कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया! साथ ही विश्व सिंधी सेवा संगम के पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग को सम्मानित किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष रमेश केवलानी, प्रदेश अध्यक्ष किशन अंदानी, सचिव दीपक बुधवानी, कोषाध्यक्ष राकेश अठवानी, प्रॉजेक्ट संयोजक नितिन उदासी, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेशमा टिलवानी, सचिव खुशबू अठवानी, कोषाध्यक्ष सोनिया छाबड़ा, उपाध्यक्ष जया अठवानी, संरक्षक भारती धामेचा और दीपा पहेलाजानी, मीनु लालवानी, प्रभारी मंत्री कविता मंगवानी, गोदावरी लालवानी, गीता, मुख्य अतिथि में रमेश टिलवानी, इंद्र कुमार अठवानी, जीतू धामेचा, सभी बुजुर्ग महिला भारती अठवानी, चंद्रा देवी, राधा देवी, देवी लालवानी, पार्वती देवी, विद्या देवी, शीला मंगवानी, सावित्री लालवानी मुख्य अतिथि में उपस्थित रही! स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई! समय समय पर संस्था द्वारा सिंधी संस्कृति एवं सिंधी भाषा को परिभाषित करने का कार्य किया जाता रहा है।