
आरोपियों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ किशोरी के अपहरण को लेकर रविवार को केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के पूरे कैथन समापुर निवासी रामसेवक वर्मा के पुत्र रामसरन वर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि इसकी नाबालिग पुत्री साधना को बीती तेईस अप्रैल को नौ बजे सुबह गांव के आरोपी राजकुमार पुत्र रामपियारे गुप्ता व कार्तिकेय गुप्ता पुत्र बबलू गुप्ता बहला फुसलाकर भगा ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ किशोरी के अपहरण का केस दर्ज किया है।