
पुलिस चौकी देवी जी थाना मैहर जिला मैंहर
पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर सुधीर अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक थाना प्रभारी मैहर अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही
फरियादी उपेंद्र त्रिपाठी की शिकायत पर थाना मैहर मे अपराध क्रमांक 492/24 धारा 292,323,451,458,506,34 ipc कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना अपराध प्रमणित होने पर चौकी प्रभारी महेन्द्र गौतम द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी दद्दा उर्फ़ शारदा श्रीवास्तव पिता विजय कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायलय द्वारा उपरोक्त आरोपी को जेल भेजा गया मामले के अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है
सराहनीय भूमिका ~:
उप. निरी. महेंद्र गौतम, प्र. आर. प्रमोद गुप्ता, पुष्पेंद्र शुक्ला, आर. प्रदीप मिश्रा, धनेन्द्र पटले,सौरभ लखेरा, उमेश सिंह,म. आर हर्षिता तिवारी, ।