
छापेमारी में भारी मात्रा में लहन व चालीस लीटर शराब हुई बरामद
लालगंज, प्रतापगढ़। आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी में रविवार को आरोपियों के पास से छह कुन्तल लहन व चालीस लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई। लालगंज क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने टीम के साथ लीलापुर समेत लालगंज कोतवाली के चांदीपुर, कलाभदारी व पूरे वंशी में छापेमारी की कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान आरोपियों द्वारा शराब व लहन अलग अलग जगह अलग अलग घरों में छिपाकर रखी गयी थी। आबकारी टीम ने बरामद लहन को मौके पर नष्ट करा दिया। वहीं औचक छापेमारी को लेकर कई गांवों में अवैध शराब के गोरखधंधे से जुड़े आरोपियों में अफरा-तफरी मची दिखी। आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि अवैध शराब को लेकर आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।