
वार्ड नंबर 26 राजीव गांधी कालोनी निवासियों की मांग पर काफी समय से सड़क का रुका हुआ काम चालू करवाया । इस सड़क से श्री विश्वनाथ मंदिर से लेकर सनातन मंदिर और सनातन मंदिर से लेकर फोकल प्वाइंट जाने वाले राहगीरों को काफी आसानी होगी । इसके लिए मैं नगर नगर कमिश्नर जी का तह दिल से धन्यवाद करता हु। पूर्व पार्षद संदीप Shwe भट्टी