A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

आज दिनांक 17.04.2024 को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने विकासखण्ड निघासन के ग्राम सुथना बरसोला एवं विकासखण्ड रमियाबेहड़ के ग्राम सिसैया, दरेरी एवं मल्लबेहड़ में जनसम्पर्क किया

 

आज दिनांक 17.04.2024 को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने विकासखण्ड निघासन के ग्राम सुथना बरसोला एवं विकासखण्ड रमियाबेहड़ के ग्राम सिसैया, दरेरी एवं मल्लबेहड़ में जनसम्पर्क किया तथा नगर पंचायत सिंगाही एवं नगर पंचायत निघासन में चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ भी किया।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने विकासखण्ड निघासन के ग्राम सुथना बरसोला में दुर्गा माता मंदिर के पास एवं विकासखण्ड रमियाबेहड़ के ग्राम सिसैया, दरेरी एवं मल्लबेहड़ में जनसम्पर्क किया तथा नगर पंचायत सिंगाही में महारानी सुरथ कुमारी मार्ग एवं नगर पंचायत निघासन में मोहल्ला गांधीनगर निघासन मेन रोड पर चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के जनजीवन में बहुत बड़े बदलाव हुए है। पहले गांवों में कच्ची गलियां एवं सड़के होती थी घरों में शौचालय नहीं थे लोगों के रहने के लिए आवास नहीं थे लोग झोपड़ियों में रहते थे साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं थी लेकिन सन् 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव-गांव में पक्की सड़कों को बनवाया जिन लोगों के पास शौचालय एवं आवास नहीं था उन्हें शौचालय एवं आवास मुहैय्या करवाया। गांव के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार ने हर गांव में पंचायत घर बनवाया, हर ग्रामसभा में सामुदायिक शौचालय बनवाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश में भ्रष्टाचार पर था और उसका सबसे बड़ा उदाहरण और सबसे खराब समय 2004 से 2014 के बीच में था उस दौरान इस देश में इतने घोटाले हुए कि देश खोखला हो गया और जो पार्टियां सरकार में सत्ता में थी उनका खुला संरक्षण ऐसे लोगों के प्रति था कि इस देश में जो भी योजना आती थी उसमें उनके दलाल लग जाते थे थाने, तहसील एवं ब्लाक हर जगह पर दलाल मिल जाते थे प्रदेश में भी इस तरह की सरकारें थी कि उनके कार्यकर्ता खुलेआम दलाली करते थे ऐसे खुलेआम भ्रष्टाचार होता था और योजनाओं में तो सबसे ज्यादा होता था हमारी सरकार ने पहली बार जब 2014 में सरकार बनी तो कुछ ऐसे निर्णय लिए थे जिसमें हम यह उद्देश्य लेकर चले थे कि इस देश को भ्रष्टाचार का जो घुन खा रहा है जब तक उसको जड़ से खत्म नहीं किया जायेगा तब तक यह देश आगे नहीं बढ़ पाएगा।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, अमनदीप सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख निघासन, मो0 कय्यूम अध्यक्ष नगर पंचायत सिंगाही (भेड़ौरा), कनक पाल सिंह राना, दामोदर मौर्य, जी0एस0 सिंह, संगम लाल मिश्र, विनोद लोधी, प्रदीप शुक्ला, संजय मिश्रा, नागेन्द्र सिंह सेंगर, महेश गुप्ता, संजय गिरि, राहुल निषाद, प्रेम बाजपेई, प्रज्ञानन्द श्रीवास्तव, मोनू दीक्षित, हरीश पाण्डेय, रतीराम लोधी, यदुवेन्द्र अवस्थी आदि लोग भी शामिल रहेंगे।

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!