
कुशीनगरः मतदान प्रक्रिया में माइको ऑबजर्वर की होती है महत्वपूर्ण भूमिका-सीडीओ
-कलेक्ट्रेट सभागार में माइक्रो ऑबजर्वरो का हुआ प्रशिक्षण
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में माईको ऑबजर्वरो का हुआ प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के अन्तर्गत सभी माईको ऑबजर्वर को उनके दायित्व एवं जिम्मेदारियो से कराया गया अवगत।
मॉकपोल के समय उपस्थित रहने तथा सामान्य प्रेक्षको द्वारा दिये गये अनुदेशो को समझने, मतदान केन्द्र पर मतदान आरम्भ होने से पूर्व पहुंचने तथा मॉक पोल के समय नोट करने से सम्बन्ध में मिला प्रशिक्षण।
निर्वाचन के दौरान पैनी दृष्टि बनाये रखने हेतु मिला आवश्यक प्रशिक्षण।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में माइको ऑबजर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे मतदान से जूड़ी प्रत्येक गतिविधि पर सुक्ष्म निगाह रखकर अवगत कराते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार आदि जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद।