नगर पंचायत रतसर कला में मानक विहीन नाली नाला निर्माण में हो रहे अनियमितता से नगरवासियों में आक्रोश
नगर पंचायत रतसर कला में मानक विहीन नाली नाला निर्माण में हो रहे अनियमितता से नगरवासियों में आक्रोश

संवाददाता-पियूष प्रताप सिंह
बलिया
दिनांक-14/3/2024
======================
लोकेशन – रतसर (बलिया)
======================
स्थानीय नगर पंचायत के 14 नम्बर वार्ड आनंद नगर में नगर पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नगर पंचायत रतसर कला में चल रहे इस निर्माण के कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इससे नगरवासियों में काफी आक्रोश है लोगों का आरोप है नगर पंचायत में साईं के तकिया से गांधी होते हुए मेउली रोड तक जाएगी। इस निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा मानकों की अनदेखी किया जा रहा है। नाले निर्माण में ज्यादा बालू ही प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में यह नाला एक बरसात भी नही झेल पाएगा। नगर पंचायत निवासी कुंज प्रताप सिंह,कृष्ण यादव,मुन्ना,गोलू शर्मा,व राजकिशोर सिंह सहित अन्य नगरवासियों ने मौके पर पहुंचकर मानक विहीन हो रहे इस निर्माण कार्य का विरोध किया। यहां मौजूद लोगों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा नगर में नाला निर्माण कराया जा रहा है। नाले निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। घाटिया मसाले व छड़ से हो रहे नाले निर्माण कार्य से सिर्फ सरकारी धन का ही दुरूपयोग व बंदरबांट होगा, जबकि नगरवासियों को इसके निर्माण का कोई लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे मे नाराज नागरिकों ने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर मानक के अनुरूप नाले का निर्माण कराने की मांग किया है। इस बावत ईओ रामबचन यादव से फोन पर बात किया गया है तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए बताया कि यह कार्य कहां पर हो रहा है। कहा कि मुझे चार जगह का चार्ज मिला है। आप लोगों ठेकेदार से बात करके स्टीमेट देखवा लिजिए। लेकिन अधिकारियों द्वारा मौका स्तर का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है कमीशन बाजी के चलते बस कार्यालय से ही कागजों की खाना पूर्ति कर दे रहे हैं