राज्यपाल का नाम नहीं बता पाए बच्चे और वार्डन

सिद्धार्थ नगर।
डुमरियागंज। परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता दिन प्रतिदिन सुधरने के बजाय बद से बदतर होती जा रही है। इसका खुलासा सोमवार को एसडीएम के निरीक्षण के बाद दूसरे दिन मंगलवार को तहसीलदार डॉक्टर संतराज सिंह बघेल के निरीक्षण में भी हुआ।
मतदान केंद्रो पर बिजली, पानी, सड़क सहित सभी सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के दौरान कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय शाहपुर मुस्तहकम के स्कूली बच्चों से जब तहसीलदार ने देश के राष्ट्रपति और प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा तो कोई भी बच्चा उत्तर नहीं दे सका। उसके बाद तहसीलदार ने कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन रीमा कपूर से राष्ट्रपति और राज्यपाल का नाम पूछा तो वह भी बता नहीं पाई। उन्होंने विद्यालय स्टाफ को शिक्षा के स्तर को बेहतर और गुणवत्तापरक बनाने के निर्देश दिए।
तहसीलदार ने प्राथमिक विद्यालय पचउथ लतीफपुर के विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा की। वहां के छात्र-छात्रों एवं अध्यापकों से पठन-पाठन के संबंध में पूछताछ की गई यहां के बच्चे बहुत ही होशियार व तेज मिले। उन्होंने प्रत्येक प्रश्नों का उत्तर निसंकोच दिया।
आगामी लोकसभा चुवाव को लेकर मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र 306 डुमरियागंज के अंतर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की गई। कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।