उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी लोटन को सौपा ज्ञापन, मांगो पर विचार ना करने पर धरने की दी चेतावनी
प्रत्येक विद्यालय के लिए सरकारी सिम उपलब्ध कराया जाये, 31 दिवस का उपार्जित अवकाश एवं प्रत्येक माह द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध अवकाश अनुमान्य किया जाये

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी लोटन को महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौपा, शिक्षकों ने कहा कि विभाग द्वारा स्कूलों में टैबलेट उपलब्ध कराया गया है, जिसके लिए शिक्षकों को अपने पास से सिम क्रय करने पर बाध्य किया जा रहा है, शिक्षकों की मांग है कि प्रत्येक विद्यालय के लिए सरकारी सिम उपलब्ध कराया जाय, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को पूरे सत्र में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश दिया जाय, प्रत्येक माह में द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध अवकाश अनुमान्य किया जाये। अगर शिक्षकों कि मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो जिला बेसिक अधिकारी के कार्यालय एवं शिक्षा निदेशालय पर धरना देना शिक्षकों की बाध्यता होंगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय, मंत्री राम शंकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद, विकास मिश्र, श्याम मोहन पाठक, अभिजीत सिंह, बाबूराम चौरसिया, मोहम्मद लतीफ, विनेशर चौरसिया, राहुल पांडेय, मोहम्मद शकील, हरि सिंह, विपिन तोमर, मोहम्मद ताहा, सत्येंद्र वर्मा, विजय शंकर पांडेय, सतीश द्विवेदी, सुजीत जायसवाल, सत्येंद्र वर्मा, जय केश सिंह, राजेंद्र प्रसाद, ज्योति श्रीवास्तव, स्वभावती सिंह, ममता सिंह, प्रमला, पंकज कुमार, दूधराज, अभिषेक उपस्थित रहे।