
मध्य रेलवे ने ट्रेनो मे चल रही भीड़ को देखते हुए विशेष स्पेशल ट्रेनो की समयसीमा को आगे बढ़ाते हुए सितंबर 2024तक चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन क्रमांक 01139-नागपुर-मडगाव द्वि सप्ताहिक स्पेशल-’03/7/2024 से 28/09/2024 तक चलेगी। ट्रेन क्रमांक-01140-मडगाव-नागपुर- स्पेशल 04/07/2024से 29/09/2024तक चलेगी। इन ट्रेनो की आरक्षण एवं बुकिंग सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं रेलवे के आइआरसीटीसी बेबसाइट पर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए रेलवे इंक्वायरी से संपर्क कर सकते है।