A2Z सभी खबर सभी जिले की

सरायपाली : रजत जयंती महोत्सव पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

महासमुंद से जिला ब्यूरो सुरेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट अखंड भारत न्यूज़ छत्तीसगढ़ :-------

 

महासमुंद/सरायपाली :- रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत जिले के कलेक्टर श्री लंगेह (IAS), SDM अनुपमा आनंद के मार्गदर्शन में आज महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थय विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से सरायपाली मे महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया । आज की कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास तथा समाज में जागरूकता एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा ।
आज 25 अगस्त 2025 रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सरायपाली परियोजना में विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिलाओं, बच्चों तथा बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण को केंद्र में रखकर जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की गईं ।

Related Articles

महतारी मेगा हेल्थ कैम्प

रजत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महतारी मेगा हेल्थ कैम्प में लगभग 200 हितग्राही लाभान्वित हुए । इस कैम्प में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श तथा आवश्यक उपचार की सुविधा प्रदान की गई । साथ ही, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई ।

बालिका सुरक्षा एवं पोषण पर जागरूकता

बालिका सुरक्षा एवं पोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्कूली छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विशेषज्ञों ने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा पास्को अधिनियम और कुपोषण मुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया ।
रजत जयंती महोत्सव सरायपाली में उत्साह और सहभागिता का प्रतीक बना, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई ।


आज की कार्यक्रम मे महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक श्रीमती पी लकड़ा, चंद्रिका कुमार, दीक्षा बारीक, वर्षा अग्रवाल, नबीना, रेखा खम्हारी, कामिनी, स्वरूपा भोई, अनिता यदु, नेत्रावती साहू, स्वास्थय विभाग बीएमओ श्री कुणाल नायक, व स्वास्थय विभाग की टीम, एव आँगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!