A2Z सभी खबर सभी जिले की

जल संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरिओम जाटव एवं राहुल चौरसिया का जिले में किया सम्मान

परिषद के स्थापना दिवस पर 'स्वैच्छिकता पर्व' संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

म.प्र.जन अभियान परिषद जिला राजगढ़ के तत्वाधान में परिषद के स्थापना दिवस पर ‘स्वैच्छिकता पर्व’ संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन पी एम कॉलेज आफ एक्सीलेंस राजगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष साकेत शर्मा मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री बीपी खरे एवं जिला समन्वयक प्रवीण सिंह पवार उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन ब्लॉक समन्वयक सारंगपुर बद्री बामनिया द्वारा किया गया। इसके पश्चात जन अभियान परिषद के मा. उपाध्यक्ष श्री मोहन जी नागर का वीडियो संदेश सभी को सुनाया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, कार्यक्रम में परिषद के कार्यों की भूमिका जिला समन्वयक प्रवीण सिंह पवार द्वारा रखी गई जिसमें उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे स्वैच्छिक कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष साकेत शर्मा द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं सीएमसीएलडीपी कोर्स संचालन के कार्यों पर प्रशंसा व्यक्त की तथा जन अभियान परिषद द्वारा युवा नेतृत्व ग्रामीण क्षेत्रों में समिति द्वारा तैयार किया जा रहा है उसका उल्लेख किया। कार्यक्रम में प्राचार्य बीपी खरे द्वारा स्वच्छता के भाव के संबंध में बताते हुए आत्म प्रेरणा से कार्य करने से ही परिवर्तन आ सकता है। इसलिए जन अभियान मे स्वैच्छिकता से कार्य करते हुए नेटवर्क तैयार हो रहा है, कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नरसिंहगढ़ विकासखंड के हरिओम जाटव एवं राहुल चौरसिया का सम्मान उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा किया गया एवं सभी उपस्थित प्रतिभागियों को स्वैच्छिकता की शपथ विकासखंड समन्वयक मंगल व्यास द्वारा दिलाई । कार्यक्रम के समापन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से जुड़े सभी स्वैच्छिक संगठन, नवांकुर संस्था, परामर्शदाता व cmcldp छात्र, प्रस्फुटन समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!