मतदान की शपथ ली और हैप्पी स्कूल की घोषणा करी
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

मतदान की शपथ ली और हैप्पी स्कूल की घोषणा करी
अलीगढ़ सिटी ने बेला मार्ग विष्णु पुरी स्थित प्राइमरी स्कूल नम्बर 44 को हैप्पी स्कूल ” घोषित किया । क्लब द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वस्थ और खुश बनाने के लिए खेल सामग्री भी प्रदान की । इस अवसर | पर स्थानीय पार्षद अनिल सेंगर की पत्नी कुसुमलता सेंगर की उपस्थिति रही । साथ ही आईडब्ल्यूसी अलीगढ़ सिटी की समर्पित सदस्याएं कविता गुप्ता , डा तनु वार्ष्णेय , श्वेता गर्ग , रजनी गर्ग , अंजलि अग्रवाल , अनुपमा अग्रवाल , अनीता मित्तल , वंदना अग्रवाल , जिज्ञासा प्रधान मोजूद रही । बच्चो को प्रसन्न देखकर क्लब की सभी सदस्याओं को आत्मीय संतुष्टि का अनुभव हुआ । क्लब हमेशा से ही देश के भावी नागरिक छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य के लिये प्रयास रत है जिससे वे प्रसन्न और शिक्षित | होकर देश की सेवा कर सके । इस के अतिरिक्त क्लब सदस्याओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में देश के लिए वोट करने को अपना कर्तव्य समझकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में शपथ भी ली ।