A2Z सभी खबर सभी जिले की

राजोद में गुजराती सेन समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न

राजोद में गुजराती सेन समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न

राहुल सेन मांडव
मो 9669141814

राजोद न्यूज/श्री गुजराती सेन समाज राजोद के द्वारा बुधवार को अंकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सेन समाज के दूर-दूर पधारे समाज के पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित हुए महोत्सव में भगवान श्री चारभुजा नाथ जी की आरती उतारी गई एवं छप्पन भोग लगाया गया इस बार महा आरती के लाभार्थी बडनगर से पधारे भारतीय सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र जी परमार (धरेरी) एवं उनके परिवार के द्वारा भगवान की महा आरती की गई इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान भी सेन समाज राजोद क्षेत्र के द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश गुजराती सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक चौहान सागौर प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू जी परमार दिग्ठान ,भारतीय सेन समाज के प्रदेश महामंत्री श्री संजय जी सेन सर देपालपुर ,उज्जैन जिले के समाजसेवी एवं सिमलावदा के उपसरपंच श्री शिवनारायण जी सेन ,राजोद के सरपंच जितेन्द्र जी गामड़ ,भारतीय सेन समाज के जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी सेन ,जिला महामंत्री दिलीप जी वर्मा तिरला ,बदनावर तहसील के वरिष्ठ समाजसेवी श्री डॉक्टर अशोक जी परमार कानवन ,राजोद के गौरव डॉक्टर ओपी परमार,सेन समाज रतलाम जिले के अशोक जी देवड़ा ,सेन समाज सांवेर से श्री रमेश चंद जी सिसोदिया ,धार जिला सेन समाज के वरिष्ठ श्री अशोक जी परमार मांडव ,गोपाल जी बदनावर एवं अन्य समाजसेवी ने संबोधित किया और समाज की मातृ शक्तियो से निवेदन किया आप अपने बच्चों मे शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी उनको दें ताकि वह अपने परिवार का अपने समाज का नाम रोशन करें एवं छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का भी निवेदन किया अंकुट की पूर्व संध्या पर भगवान श्री सत्यनारायण भगवान की कथा एवं राजोद नगर के भजन गायको द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज की गई एवं बड़े ही धूमधाम से इस आयोजन को मनाया गया राजोद सेन समाज के द्वारा लगातार कई वर्षों से अंकूट का आयोजन किया जा रहा है सब ने मिलकर सह भोजन प्रसाद को ग्रहण किया कार्यक्रम का संचालन दिलीप सेन राजोद ने किया एवं आभार प्रदर्शन सेन समाज राजोद के अध्यक्ष राजेंद्र जी सेन के द्वारा किया गया उक्त जानकारी अनिल सेन राजोद के द्वारा दी गई

Related Articles
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!