A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत यूपी 112की टीम ने बेवर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

  1. रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा

दिनांक:04/03/24

जिला:मैनपुरी

स्थान:बेवर

 

Related Articles

*जन जागरूकता अभियान के तहत यूपी 112 की टीम ने बेवर पोस्टर पर नुक्कड़ नाटक से किया परामर्श *

 

उत्तर प्रदेश – जन जागरूकता अभियान के तहत यूपी 112 की टीम ने लोगों की राय लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए।

सोमवार को बेवर कुशमरा रोड चुंगी पोस्टर पर डायल 112 की पूछताछ में सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दल स्नेह सेवा संस्थान, कानपुर के कलाकारों द्वारा स्थानीय नाटक के माध्यम से लोगों को डायल 112 से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। विज्ञापन में महिला एवं पुरुष कलाकारों के बारे में यूपी 112 पुलिस ने लोगों को बताया। इस दौरान कलाकारों ने कई तरह की नाटक प्रस्तुतियां भी दीं। लोग अपराध नियंत्रण को लेकर वैज्ञानिक बने। टीम के सदस्यों ने संकट के समय डायल 112 की मदद के बारे में बताया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आग लगने की स्थिति, क्रिस्टल होना, गुरु की आवश्यकता होना, प्राकृतिक आपदा, महिला एवं युवतियों के साथ झगड़े, लड़ाई झगड़े सहित अन्य मांगों पर भी यूपी 112 की मदद लेने का संदेश दिया। इस मोके में सुमित कश्यप, अनुराग कुशवाह, सोरब सिंह, संध्या मिश्रा, राजकिशोर, पुलिस प्रशासन 112 टीम से कांस्टेवल देवेश रघुवंशी, होमगार्ड अभिषेक, राजू मिश्रा आदि शामिल थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!