A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedउत्तर प्रदेशश्रावस्ती
बहुजन समाज पार्टी ने 58 लोक सभा श्रावस्ती से अपना प्रत्याशी किया घोषित
हाजी दद्दन खान के ऊपर पार्टी ने किया भरोसा बनाया उम्मीदवार।

श्रावस्ती 58 लोक सभा से बीएसपी नेता मोइनुद्दीन खान उर्फ दद्दन खान को बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी किया घोषित। दद्दन खान प्रत्याशी बनाए जाने पर बहन कुमारी मायावती का जताया आभार कहा कि बहन कुमारी मायावती के भरोसे पर खरा उतरूंगा। और कहां की पार्टी ने मुझे मौका दिया इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। ददन खान इससे पहले 2022 का विधानसभा चुनाव भिनगा से लड़ चुके हैं और वह सिरसिया ब्लाक के निवासी । संवाददाता चंद्रेश तिवारी की खास रिपोर्ट।