
प्यास बुझते ही चेतन्न अवस्था में हुआ गिद्ध।
सतना। रामनगर क्षेत्र के समीप देवराजनगर गिद्ध कूट पर्वत से दुर्लभ प्रजाति गिद्ध का बच्चा पानी की प्यास से व्याकुल होकर झटपटता हुआ कोल्डिहा गांव में जा गिरा जहां ग्रामीण ने उसे बर्तन के पात्र पर पीने के लिए दिया पानी। प्यास बुझते ही चतन अवस्था में हुआ गिद्ध का बच्चा।