
सिर के ऊपर से निकला भारी वाहन का पहिया, बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पाली शहर के निकट से गुजर रहे जयपुर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित 72 फीट बालाजी मंदिर के पास एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि शिवपुरा थाना क्षेत्र के खामल गांव निवासी मांगीलाल पुत्र वचनाराम मेघवाल जो रविवार को पाली निवासी अपने साडू प्रेमाराम से मिलने आए थे। शाम को वे बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव खामल जा रहे थे। 72 फीट बालाजी के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मांगीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।सिर के ऊपर से निकला भारी वाहन का पहिया
हादसे में मृतक मांगीलाल के सिर के ऊपर से भारी वाहन का पहिया निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव के पास ही उसकी बाइक चालू हालत में पड़ी रही। जिसे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रखवाया।