
जैसलमेर असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में किया जान लेवा हमला
कोजराज परिहार /जैसलमेर के ग्राम अमरसगर में बीती रात प्रेम कुमार अपने रिश्तेदार के रिटायर्डमेट प्रोग्राम में गया था खाना खाने के बाद जैसे ही टेंट से बाहर निकलते ही कयास लग रहे एक ही परिवार के 5/7 लोग शराब के नशे में मिलकर धारदार हथियार सरिया डंडे से हमला कर दिया हमलावर पीड़ित को बेहोसी की हालत में छोड़ कर फरार हों गए ।
ग्रामीणों ने 108 एंबुलेस से पीड़ित को श्री राजकीय जवाहिर चिकत्सालय जैसलमेर पहुंचाया।
पीड़ित के होश आने पर बताया कि उसके गले से सोने की चेन जेब में रखे 25000 हजार रुपए भी छीन कर ले गए ।
पीड़ित ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया ।
उसमे खेमाराम पुत्र तोलाराम मूलाराम पुत्र तोलाराम द्वारका राम पुत्र तोलाराम सुनील पुत्र भोजराज महेंद्र कुमार मूलाराम बड़ाबाग पपू राम पुत्र गिरधारी राम ने मिल कर प्रेम कुमार पर जान लेवा हमला किया पुलिस प्रशासन जांच शुरू की,