मोबाइल टावर से आरआरयु डिवाइस चोर गैंग का हुआ पर्दाफाश
मोबाइल टावर से बेशकीमती आरआरयु निकालकर नेटवर्क पर डाल रहे थे डाका
कासगंज (उ.प्र) निवासी चार युवकों को किया गिरफ्तार
जयपुर| रेनवाल माँजी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए मोबाइल टावर से बेशकिमती आरआरयु को निकालकर नेटवर्क पर डाका ढालने वाली गेंग का पर्दाफाश करते हुए उत्त२प्रदेश निवासी छेदालाल उर्फ छोटेलाल पुत्र दुर्जन सिंह जाति लोधी राजपुत उम्र (34 साल) , प्रमोद कुमार पुत्र नाथूराम (26), रोहिताश उर्फ बन्टू पुत्र पप्पुलाल उर्फ मुम्बेराज (25) प्रदीप कुमार पुत्र जसराम जाति लोधी राजपुत उम्र 28 वर्ष (4 युवकों) को गिरफ्तार किया है| जिला पुलिस अधीक्षक शांतनू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोबाइल टावर में लगे बेशकीमती RRU डिवाईस चोरी करते थे , चोरी की लगातार घटनाओ की रोकथाम करने को लेकर हरिप्रसाद सोमानी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण के निर्देशन मे वृताधिकारी पार्थ शर्मा आरपीएस थाना रेनवाल माजी जिला जयपुर ग्रामीण के सुपरविजन मे थानाधिकारी रामपाल शर्मा थाना रेनवाल मांजी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया कर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया| आरोपीयो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अन्य घटनाओ के संबंध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पहले कस्बो एंव गाँवो मे सुनसान जगह पर लगे मोबाईल टावरो की दिन मे रैकी करके जाते थे एंव रात मे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे एंव चोरी के बाद माल को दिल्ली ले जाकर बेच देते थे। वही अभियुक्तगणो से प्रारम्भिक पुछताछ करने पर अपराधियो ने , रेनवाल मांजी, बालावाला , सायपुरा, डाबला खुर्द आदि जगहों प२ लगे टावरो से कीमती सामान चुराना कबुला है|