
बेडकरनगर* । एक अनियंत्रित तेज रफ्तार टैंकर बाइक को ही नहीं बल्कि चालक व सवार को भी अपनी चपेट में लेकर कई किलोमीटर घसीटता नजर आया। जिसे देखने वालों का रौंगटा खड़ा हो गया। उक्त घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर बसखारी मार्ग के अछती गांव की बताई जा रही है। जहां तेज रफ्तार गाड़ी संख्या NL 01AG 6558 ने बाइक संख्या UP45 AS 6977 को अपनी चपेट में ले लिया और 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक बाइक सहित सवारों को भी खींचता ले गया। जिसे देखकर हर कोई अचंभित हो गया। दोनों युवक बसहिंया गांव के धर्मेंद्र गौड़ व अरविंद राजभर बताए जा रहे हैं। दोनों युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया ।भागते समय नियंत्रित ट्रक में एक पिकअप को भी टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप खाई में लेकर चला गया। सूचना पर पहुंची आलापुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। उक्त घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।