
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग पंचायत समिति के ग्राम मंदिरपुर मैं चल रही सप्त दिवसी श्री भद्रा भागवत कथा के सातवें दिन विधायक कालूराम मेघवाल ने पहुंचकर आचार्य संदीप कृष्ण शास्त्री गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया स्थानी निवासी कमल सिंह व कल्याणपुर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विधायक ने सभा स्थल से मंदिर पुर गांव में 5 लाख रुपए समुदाय भवन विस्तार मैं देने की घोषणा की शास्त्री ने कहा कि हमें संस्कृति सत्य और संतान परंपरा को बचाना है