
स्कूल से पैदल घर आ रहे चौकीदार को कार ने रौदा मौत
थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नयावास निवासी 57 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र हरि सिंह सोमवार की अपरांत 3:30 बजे स्कूल से पैदल पैदल अपने घर आ रहे थे जैसे ही हिरनॉटी पेट्रोल पंप पर पहुंचे ही थे कि तभी स्कार्पियो कर टक्कर मारते हुए मौके से भाग गई घटना घटित होते ही काफी संख्या में रहागीर एकत्रित हो गई उपचार के लिए सी एच सी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के सब का पंचनामा कर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया मृतक अपने पीछे पत्नी सुनीता तीन बेटी दो बेटा एवं भाई बहन माता – पिता को रोते हुए छोड़कर चला गया ।