
युवक ने मुकदमा में राजीनामा न करने पर दंपति सहित बच्चों को दी धमकी
राठ—— छेड़छाड़ के मामले में जेल से छूट कर आए युवक ने मुकदमा में राजीनामा न करने पर दंपति सहित बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि तीन माह पहले राजेन्द्र यादव पुत्र खेमचंद्र के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया कि उक्त व्यक्ति 20 दिन पहले जेल से छूट कर आया है। अब वह मुकदमे में राजीनामा का दबाव बना रहा है। आरोप लगाया कि जब राजीनामा करने से मना किया तो उक्त व्यक्ति ने उसे व उसके पति, बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।