
अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़क किनारे खंभे से टकराया, आधा दर्जन से अधिक लोग हुये घायल
राठ—— ई-रिक्शा में सवार होकर अटगांव में मुंडन संस्कार कराने जा रहे रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गया। जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली के बिलरख गांव निवासी अनिल(34) पुत्र मूलचंद्र ने बताया कि शुक्रवार को गांव के अशोक कुमार के पुत्र का मुंडन संस्कार कराने ई रिक्शा से अटगांव जा रहे थे। तभी अशोक ने उसका ई रिक्शा चलाने के कहा तो उसने उसे ई रिक्शा दे दिया। तभी इटौरा गांव के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गया। जिससे रिक्शा में सवार अनिल, ज्ञानवती(55) पत्नी विजन, अनीता(25) पत्नी आकाश, निहारिका (2) पुत्री आकाश, रागिनी (25)पत्नी अशोक, खरगी (35) और वंश(2) घायल हो गये हैं। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया है। डॉ0अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी का इलाज कर दिया है।