A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
मां चामुंडा को उड़ाई 131 फीट लंबी चुनरी

आज नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर से मां चामुंडा को भेंट करने के लिए 131 फीट लंबी चुनरी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अति प्राचीन माता चामुंडा मंदिर में पूजा आरती कर भेट की गई सभी माता बहनों ने चुनरी साड़ी पहन कर माता के जयकारों के साथ यात्रा का आनंद लिया नगर में सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया पूरा मार्ग फूलों से पट गया नवदिनो तक माता की भक्ति में डूबे भक्त मां चामुंडा मंदिर में सुबह से ही भक्तो का आगमन चालू हो जाता है