A2Z सभी खबर सभी जिले कीजयपुरराजस्थान
श्रीराम महायज्ञ में दी आहुतियां ,भण्डारे में पाई प्रसादी
51 कुण्डिय महायज्ञ का पांचवां दिन आज
जयपुर ग्रामीण
जाटावाली के निकट घटवाडा पुलिया के पास वीर हनुमान जी के मंदिर में 51 कुण्डिय श्रीराम महायज्ञ का आज बुधवार को पांचवां दिन है|
महंत श्री 108 बलराम दास महाराज के पावन सानिध्य में 51 कुण्डिय श्रीराम महायज्ञ का शुभारम्भ शनिवार को हो गया था जिसमें यजमानों ने क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शान्ति सौहार्द की कामना करते हुए हजारों आहुतियां दी|
महायज्ञ में भण्डारे का भी आयोजन चल रहा है जिसमें श्रृद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं |