संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने की आत्म हत्या
घर के कमरे में दुपट्टे से लटका मिला शव, मचा कोहराम

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
परिजनों की गैर मौजूदगी में युवती ने अपने ही घर में फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। युवती का शव कमरे में लटका हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवती ने यह कदम क्यों उठाया, इसके कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला कांठ तहसील व थाना छजलैट क्षेत्र के गांव किरतपुरी का है। यहां की रहने वाली 21 वर्षीय युवती सोनिया पुत्री कल्याण सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के कमरे में जाकर दुपट्टे का फंदा बनाकर उस पर लटक कर अपनी जान दे दी। उसने यह कदम उस समय उठाया, जब परिवार के सभी लोग खेत पर काम करने के लिए गए थे। जब परिवार के लोग घर आए तो अंदर से बंद कमरे में सोनिया का लटका शव देखकर दंग रह गए।
उन्होंने इस सूचना छजलैट थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छजलैट के थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि सोनिया ने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं सोनिया की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।