
खबर अदालत से, कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को उम्र कैद की सजा
अयोध्या।
24 साल पहले हुई युवक विजय कुमार की हत्या में गैंगस्टर कोर्ट से आया फैसला,अयोध्या कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी रामकृष्ण तिवारी समेत 6 लोगों को उम्र कैद की सजा, 5 लाख 73 हजार रुपए का लगा जुर्माना, सन 2000 में पान थूकने को लेकर हुआ था विवाद, विवाद में विजय नामक युवक की हुई थी हत्या, तीन सगे भाई समेत 6 लोग हुए थे नामजद, कोतवाली नगर के साहबगंज का मामला।