
हत्या व चोरी के प्रयास मे फरार दो वांछितअपराधियों को किया गिरफ्तार
निवाई ( मनोज सोनी ) जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में थाना निवाई क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड व कस्बा निवाई में हो रही चोरी, नकबजनी व मारपीट की वारदातों के खुलासे के क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई महावीर सिंह शेखावत के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी थाना निवाई सीआई हरिराम वर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम स.उ.नि. राजेन्द्र सिंह , हेड कांस्टेबल नीरज कुमार शर्मा , कॉस्टेबल राधाकिशन यादव , गजेन्द्र प्रताप , राजेश द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 11 मार्च को ईलाका थाना निवाई में हत्या का प्रयास व चोरी के दर्ज अलग-अलग प्रकरण जिसमे हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी मदनलाल पुत्र सीताराम जाति मीणा उम्र 29 साल निवासी जगतपुरा जैबी की ढाणी थाना निवाई सदर जिला टोंक एवं पवन कुमार पुत्र गिर्राज जाति जाटव उम्र 28 साल निवासी काकरोली थाना मानकेडा जिला अलवर को डिटेन कर बाद चोरी के मामले में पूछताछ करने के बाद जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरणों में अनुसंधान जारी है। निवाई पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की।