
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे के एमपी के बड़ोद वाया बरखेड़ी जाने वाली 5 किलोमीटर सड़क जर्जर हो चुकी है इस सड़क के हालात ऐसे हो गए कि यहां डामर ढूंढना पड़ रहा है आए दिन दोपहरी वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं राजस्थान सीमा में कौन होने के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग इस 5 किलोमीटर की सड़क की शुद्ध नहीं ले रहा है गांव निवासी पुत्र सिंह भगवान सिंह पहलाद सिंह बरखेड़ी निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि गांव से प्रतिदिन डग कस्बे में खरीदारी करने के लिए गिट्टी और गड्ढे से होकर गुजरना पड़ रहा है इस रोड से गुजरा किसी जोखिम से काम नहीं 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में ही करीब आधा घंटा लग जाता है ग्रामीणों ने इस सड़क की मरम्मत की मांग की है