
गया नगर निगम गया के द्वारा अनुसूचित जाति परिवार के सेवानिवृत्ति या मृत्यु के उपरांत परिवार पारिवारिक पेंशन नहीं दिए जाने पर लगभग 125 परिवार आर्थिक संकट आ जाने के कारण भुखमरी की स्थिति आ गया है नगर निगम के पारिवारिक पेंशनधारी राष्ट्रीय मानव अधिकार प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय आप बीती सुनाया पारिवारिक पेंशनधारियों में शिवनी देवी,ललिता देवी, सीता देवी ने बतलाया कि हम लोग के पारिवारिक पेंशन मिलता था लेकिन हम लोग का पेंशन बंद कर दिया गया है जिससे हम लोग का भुखमरी जैसा स्थिति बन गया है पेंशनधारियों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्षडॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा आप लोग को जो पेंशन मिलता था वह पेंशन क्यों बंद कर दिया गया है इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे सारे पेंशनधारियों ने बतलाया की नगर निगम में मेरे बात को सुनने वाला कोई नहीं है कोई स्पष्ट बात नहीं बताता है राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने नगर निगम के आयुक्त से मांग किया कि नगर निगम के पारिवारिक पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिलने पर भूखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विशेष रूप से उन परिवारों के लिए जिनकी आय का प्रमुख स्रोत पेंशन है, इस धनराशि के बिना जीवन-यापन करना बेहद कठिन हो सकता है। पेंशन न मिलने से परिवार की बुनियादी आवश्यकताएं जैसे भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं, और बच्चों की शिक्षा प्रभावित होता है।पेंशन न मिलने का कारण प्रशासनिक लापरवाही, कागजी कार्यवाही में देरी, या सिस्टम की खामियां हो सकती हैं। इन समस्याओं का समाधान निकालने के लिए सरकार और संबंधित विभागों को तत्परता से काम करना चाहिए। पेंशन की नियमितता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जिससे पारिवारिक पेंशन मिल सके नगर निगम के आयुक्त से मिलने के बाद पूरी जानकारी प्राप्त होने पर पेंशनधारी परिवारों के साथ न्याय के लिए गुहार लगाएंगे साथ ही साथ बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री श्री नितिन नवीन से मिलकर नगर निगम के इस कारनामे की जानकारी देंगे ताकि गरीब परिवारों को आर्थिक मदद मिल सके
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज