
25फरवरी
जौनपुर। शाहगंज संत निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं ने बाबा हरदेव सिंह की जयंती के उपलक्ष में चलाया स्वच्छता अभियान
शाहगंज में रविवार को संत निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं ने बाबा हरदेव सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया । पश्चिमी कौड़िया स्थित पक्का पोखरा पर संत निरंकारी मिशन के अनुयायी बड़ी संख्या में जुटे और कुदाल, झाड़ू, खुरपी लेकर साफ सफाई की । कार्यकर्ताओं में महिलाओं की तादाद भी काफी रही ।
संत निरंकारी मिशन के मुखी धर्मेंद्र मोदनवाल ने बताया कि 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह की जयंती मनाई जाती है । इसके उपलक्ष्य में देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । मंडल द्वारा 25 फरवरी यानी रविवार को इस अभियान को चलाने का निर्देश मिला । उन्होंने कहा कि नगर के पुराने जलाशयों में गिना जाने वाला पक्का पोखरा बुरी हालत में है । इसी वजह से इस अभियान के लिए इसे चुना गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड न. 15 के सभासद अब्दुल्लाह राईन रहे । उन्होंने मिशन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और सभी से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की । उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए जलाशयों का स्वच्छ रहना और लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है । कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं को फल वितरित किया गया । मिशन के स्थानीय स्थानीय इंचार्ज अशोक सिंह, सेवादल के मनोज कुमार समेत दर्जनों पुरुष और महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे और सेवा दान दिया।