
दर्शनर्थियों को गुमराह वा परेशान करने वाले असामाजिक तत्वो पर देवी जी चौकी मैहर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु की गई कार्यवाही
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर मैहर पुलिस की कार्यवाही –
घटना का विवरण – आज दिनांक 20/05/2024 को क़स्बा भ्रमण के दौरान सुचना मिली कुछ व्यक्ति दरसनार्थियो को अपनी पहचान की दुकान मे ले जाने की बात पर आपस मे वाद विवाद कर रहे और मारपीट पर आमादा हो रहे है जिस पर चौकी प्रभारी महोदय ने अलग अलग टीम बनाकर रवाना किया और सुचना की तस्दीक कराई सुचना सही होने पर उन व्यक्तियों को जो अशांति फैला रहे थे समझाने की कोशिस की गयी पर उनलोग नहीं मान रहे थे उनलोगो के नहीं मानने एवं मरने मारने पर आक्रोषित होने पर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 151 जा. फौ. के तहत गिरफ्तार कर 151,107,116(3) जा. फौ. का इस्तगसा तैयार कर एस. डी. एम. कार्यालय मैहर पेश किया गया। जहाँ माननीय न्यायलय द्वारा आरोपियों का जेल वारंट जारी किया गया जिन्हे उप जेल मैहर निरुद्ध किया गया
*गिरफ्तार आरोपी*
1. संतोष पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 19 वर्ष नि अंधरा टोला थाना मैहर जिला मैहर ।
2. गया प्रसाद पाल पिता रघुवीर प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी साहिलरा थाना मैहर जिला मैहर।
3. शिवेंद्र यादव पिता गणेश प्रसाद yadav उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुर पाठा थाना ऊँचेहरा।
4. कालू चरण पटेल पिता स्व. रामगुलाम पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैहर थाना मैहर।
5. रवि चौरसिया पिता स्व. महेश चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती मैहर थाना मैहर।
6. विजय उर्फ़ बेड़िलाल पटेल पिता हरिदिन पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम इचोल थाना ऊँचेहरा।
*सराहनीय भूमिका*
चौकी प्रभारी उप निरी. महेंद्र गौतम,
स उ नि अरविन्द द्विवेदी, प्र. आर. प्रमोद गुप्ता, प्र.आर. पुष्पेंद्र शुक्ला आर. प्रदीप मिश्रा, सौरभ लखेरा ,धनेन्द्र पटले, महिला आर. हर्षिता तिवारी, सैनिक शिव प्रसाद, ।