
13 जून को दर्जनों ग्राम प्रधान करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव
अखिल भारतीय पंचायत परिषद की एक बैठक हुई । जिसमें यूपी सरकार द्वारा पंचायत सहायकों के संबंध में जारी किए गए शासनादेश में उनको अनावश्यक रूप से अधिक अधिकार दिए जाने का विरोध किया गया । वक्ताओं ने कहा कि प्रधान पद का चुनाव संविधानिक रूप से जनता द्वारा चुनकर किया जाता है । सरकार 73 और 74 वें संविधान संशोधन लागू करना तो दूर की बात प्रधानी को पंचायत सहायक के माध्यम से चलाना चाहती है । सरकार के इस कदम का व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगा । जिलाध्यक्ष मनोज सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भोलू ने कहा कि सरकार के इस कदम का कड़ा विरोध किया पूर्व में ही प्रधानों को सरकार द्वारा कमजोर करने का काम किया गया है । उन्होंने कि 13 जून को जिले के 100 से भी अधिक ग्राम प्रधान कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और घेराव करेंगे । इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा । बैठक में जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान , ब्लॉक लोधा अध्यक्ष बनी सिंह , अकराबाद मनोज सिंह , धनीपुर सुनील शर्मा , राजकुमार यादव , गंगीरी सुनील आर्य लोधी , जिला उपाध्यक्ष खुसरो मियां आदि मौजूद रहे ।